स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर सपा की 'साइकिल रैली' निकाल हर मुद्दे पर योगी सरकार फेल का संदेश दिया

लखनऊ. स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी ने आयोजन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा से जुड़े छात्रों, नौजवानों द्वारा रोजगार के लिए लखनऊ में साइकिल यात्रा का आयोजन किया.
दरअसल स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है लेकिन सरकार और समाजवादी पार्टी के आमने-सामने आने से राजधानी लखनऊ में अलग ही माहौल नजर आया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ की सड़कों पर ना सिर्फ अपना दम दिखाया बल्कि 30 किलोमीटर से ज़्यादा लंबी साइकिल यात्रा भी की. जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं ने काकोरी ने निकली साइकिल यात्रा में टोलियों के माध्यम से शिरकत की.
जनेश्वर मिश्र पार्क में सपाइयों का जत्था हज़ारों में तब्दील हो गया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी कहा कि भाजपा शासन में शिक्षा मंहगी हुई हो गयी है.
चौधरी ने कहा कि सरकार लगातार अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है. आम जनता की कहीं सुनवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी अपने चरम पर है. वहीं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी सरकार फेल है. दमनकारी सरकार की नींद को खोलने के लिए हमने साइकिल यात्रा का प्रण राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेरणा स्रोत से लिया है.




