Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाराजा हरिशचंद्र पी.जी. कॉलेज की छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा युवा दिवस का आयोजन किया गया

महाराजा हरिशचंद्र पी.जी. कॉलेज की छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा युवा दिवस का आयोजन किया गया
X

आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरादाबाद में एन.एस.एस छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन युवा दिवस का आयोजन किया गया जिसके प्रथम सत्र में योग कार्यक्रम तथा द्वितीय सत्र में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गयी।

योग कार्यक्रम एव संगोष्ठी का संयोजन एन.एस.एस छात्र इकाई प्रभारी डॉ दुर्गा प्रसाद पांडेय एवं छात्रा इकाई प्रभारी डॉ असमा अजीज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम सत्र में योग शिक्षक बलवीर सिंह एवं दितीय सत्र में समाज सेवी रमेश चंद्र यादव रहे।

प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षक बलवीर सिंह ने स्वयं सेवकों को योग सिखाया तथा योग के लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

दितीय सत्र के मुख्य अतिथि रमेश चंद्र यादव ने स्वयं सेवकों को युवा शक्ति की अपार ऊर्जा से परिचित कराते हुए युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला।

मुख्य नियंता डॉ. सुधीर अरोरा ने सभी छात्र - छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन वृत्त से परिचित कराया तथा कहा युवाओं के हाथों में ही राष्ट्र उत्थान एव राष्ट्र निर्माण की कुंजी है ।

समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. अजीत कुमार दीक्षित ने छात्र - छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के उदाहरणों से प्रेरित करते हुए उनकी आधुनिक भारत में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.असमा अजीज ने एवं आभार अभिव्यक्ति डॉ दुर्गा प्रसाद पांडेय ने की।

योग कार्यक्रम एवं संगोष्ठी में सभी छात्र/ छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की जिनमें दाऊद जफर, मनीष, शाकिर, निर्भय गुप्ता, शिवम, विकास शुभी गोला, निदा एवं उमे वर्का आदि प्रमुख रहे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it