सेंट्रल बार एसोसीएशन लखनऊ के प्रतिनिधि मण्डल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पन्द्रह सूत्रीय ज्ञापन सौपा

आज सेंट्रल बार एसोसीएशन लखनऊ का प्रतिनिधि मण्डल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आदेश सिंह अध्यक्ष व संजीव पाण्डेय महामंत्री सेंट्रल बार के नेतृत्व में उनके 4 अकबर रोड दिल्ली स्थित आवास पर अधिवक्ताओ की समस्याओं को लेकर मिला, पन्द्रह सूत्रीय माँग का सेंट्रल बार द्वारा ज्ञापन दिया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम,अधिवक्ताओ का सामूहिक बीमा दस लाख,अधिवक्ता व उसपर आश्रित परिवार को पाँच लाख का मेडिक्लेम ,अधिवक्ताओ के चैम्बर को घरेलू दरो पर बिजली,रिक्त पड़ी तहसील की ज़मीन पर सिवल न्यायालय का विस्तार,पार्किंग के लिए परिवहन निगम वर्क्शॉप में स्थान,सिवल कोर्ट परिसर में आधुनिक महिला शोचलय,सोलर प्लांट, न्यायालयों में अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारियों के समुचित बैठने का स्थान व साफ़ सफ़ाई,टोल फ़्री सहित पन्द्रह माँग पत्र दिया गया है,
विदित हो उपरोक्त सन्दर्भपर विगत सप्ताह ज्ञापन माननीय मुख्य मंत्री योगी जी को सेंट्रल बार द्वारा दिया गया था व,शीघ्र पूर्ण होने का विश्वाश सरकार से अधिवक्ता समाज द्वारा किया गया था! सरकार को ज्ञापन देने एक माह के अंदर ठोस क़दम नही लिया गया तब अधिवक्ता आगे का रास्ता ख़ुद तय कर लेंगे। संजीव पाण्डेय अधिवक्ता, महामंत्री ,सेंट्रल बार एसोसीएशन लखनऊ




