Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लोहे के खम्भों व तार की जाली से गोशाला की बाउंड्री बनायी गयी

लोहे के खम्भों व तार की जाली से गोशाला की बाउंड्री बनायी गयी
X

वाराणसी

बड़ागाँव ब्लॉक क्षेत्र के खरावन गांव में बनी गोशाला बाउंड्री ग्राम प्रधान गीता देवी द्वारा बनवाया जा रहा है। इससे गोशाला की पशुएं बाहर निकल कर भाग नही पाएंगी। जिससे कि ग्रामीणों में उत्साह नजर आ रहा है।खरावन गांव में लोहे के खम्भों व तार की जाली से बने गोशाला की बाउंड्री बनाया गया और उसके बगल में बची हुई जमीनों में ही पशुओ को चरने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।जिससे कि पशुओ बाउंड्री में बने गेट को समय समय पर खोलकर पशुओ को चरने के लिए खोला भी जायेगा।

इस बाउंड्री के बनने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी जो कि पशु बाहर निकलकर और खेतों में पहुंच फसलों को नुकसान कर देते थे अब उससे राहत मिलेगी।शनिवार की सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्रामीणों की सहयोग से पशुओं के लिए गोशाला बाउंड्री बनवाया जा रहा है। जो भी पशु गांव में घूम रहे हैं उन गायो को ग्रामीणों की मदद से गोशाला में लाकर एकत्रित कर दिया जाएगा है।

रिपोर्ट:-सतीश कुमार बड़ागाँव वाराणसी

Next Story
Share it