कुशीनगर : स्कूली छात्रों से भरी एक बस नाले में गिर गई, हादसे में 12 बच्चे घायल

कुशीनगर....
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज इलाके में शनिवार को स्कूली छात्रों से भरी एक बस गहरे नाले में पलट गई। इस घटना में 12 बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए भेजा। सामुदायिक केंद्र पर इलाज के दौरान एक बच्चे की हालत गंभीर हो गई, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस में 24 लोग सवार थे।
शनिवार की सुबह क्रीसेंट इंग्लिश स्कूल कप्तानगंज की बस 2 दर्जन बच्चों को लेकर बोदरवार से कप्तानगंज जा रही थी। इसी दौरान सुधियानी मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर गहरे नाले में पलट गई। इस घटना में वाहन सवार कई बच्चे घायल हो गए। हादसे की जानकारी के तुरंत बाद मौके पर पुलिस के अधिकारियों को भेजा गया, जिसके बाद सभी छात्रों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया।
हादसे में कक्षा 6 के एक छात्र आसिफ पुत्र अजीमुल्लाह की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने बस के ड्राइवर ललित कुमार को हिरासत में लिया है।




