Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोसाइड नोट में लिखा.....महादेव प्लीज मेरे शरीर को कहीं मत भेजना

सोसाइड नोट में लिखा.....महादेव प्लीज मेरे शरीर को कहीं मत भेजना
X

मृतक के शरीर पर लिखा था

त्वमेव माता च पिता त्वमेव त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव त्वमेव सर्वं मम देव देव॥

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

वाराणसी

जनपद वाराणसी के थाना दशाश्वमेध क्षेत्र इलाके के हौजकटोरा स्थित एक होटल भोलेनाथ पेइंग गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 204 में केरला से आये युवक जिसका नाम वैशाख NV है नायलोन की रस्सी के सहारे पंखे में लटककर फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया यह व्यक्ति दिनांक :-8-1-2020

तारीख की दोपहर 3:45 बजकर आया था दर्शन करके वापस केरल जाने की बात कही थी इसके पास से गाँजा पैसा सिगरेट साथ मे दो बैग मिला इसके पास से एक सोसाइड नोट मिला है जिसमे लिखा है।

reqwest mahadev pls dont send my body to anywere

आखिर यह सख्स क्यों कमरा नंबर 204 में मरने के बाद कमरे के अंदर से बॉडी को कहीं ना भेजने की बात कहा है।यह तो जाँच का विषय है।मौके पर पहुँचे दशास्वमेध थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा व चौकी प्रभारी दशाश्वमेध अखिलेश वर्मा मय हमराह व फोरेंसिक जाँच की टीम द्वारा नायलोन की रस्सी काटकर लाश को उतारकर कबीरचौरा स्थित मर्चरी हाउस मे रखा गया है मृतक के परिवार वालो को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गयी है मृतक की एक 6 महीने की बेटी है।परिजन ने कहा है कि सुबह 9 बजे की फ्लाइट से काशी दोपहर 2 बजे तक पहुंचने की बात कही है।

शहर के गेस्ट हाउस मालिको से यह अनुरोध है कि अपने अपने गेस्ट हॉउस में हर रोज सुबह टाइम से ठहरने वाले यात्रियों को खुद जाकर उठाये या फिर चेकिंग करें क्योंकि मोक्ष की नगरी काशी में आकर हर कोई मोक्ष पाने की कामना लेकर आता है और अपने मकसद में कामयाबी पाने के लिए इसी तरह के गेस्ट हाउसो में ठहरता है।

Next Story
Share it