स्वच्छता कार्यक्रम के तहत मनाया स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन

मुरादाबाद बिलारी। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर छात्र छात्राओं ने स्वच्छता के तहत स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता जीवन का मुख्य आधार है। इसलिए हमें आसपास के वातावरण व स्वयं को स्वच्छ रखना चाहिए। इसी बीच छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर आस-पास व हनुमान मंदिर के निकट से पॉलिथीन व कचरा एकत्र कर स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वच्छता का संदेश दिया ।
शनिवार को आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और उनका बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका और शिकागो में 1893 ईस्वी में विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया और विदेशियों को भारत की संस्कृति का लोहा मनवाया। स्वामी विवेकानंद स्वामी रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे। छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों पर चलकर देश व देश की संस्कृति को ऊंचा उठाना चाहिए। स्वामी जी युवा समाज का दर्पण है इसलिए युवा क्षेत्र में समाज व्याप्त कुरीतियों को मिटाएं दहेज प्रथा अंधविश्वास कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचें। देश समाज के उत्थान के लिए हमेशा चिंतन करें। महापुरुषों के चित्र अपने घरों में सजाएं जिससे हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे। उनके बताए रास्ते पर चलें ।अच्छे साहित्य का अध्ययन करके श्रेष्ठ समाज का सृजन करने में सहयोग करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक प्रेमपाल सिंह, शंकरलाल, आबिद हुसैन, मुनेश पाल सिंह, प्रदीप कुमार,मनोज कुमार, आदित्य राघव, नाजिम, इकबाल अहमद, रिजवान हुसैन आदि के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




