Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

12 जनवरी से 37 राज्यों के हजारों युवाओं का बड़ा जमावड़ा

12 जनवरी से 37 राज्यों के हजारों युवाओं का बड़ा जमावड़ा
X

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी मे आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के ज़रिए 37 राज्यों से आए छात्र एकता का संदेश देंगे. लखनऊ में मंच पर युवा प्रतिभा के साथ वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट की विरासत भी जवां नज़र आएगी. देश के कोने-कोने से अलग-अलग भाषाओं के युवाओं का जब 12 जनवरी को लखनऊ में संगम होगा तो न केवल संस्कृतियों का आदान-प्रदान होगा बल्कि एक जिला एक उत्पाद की ब्रांडिंग कर प्रदेश की ओद्योगिक विरासत को चमकाने का मौका मिलेगा.

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय युवा कल्याण मंत्री किरण रिजिजु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा करेंगे, जबकि समापन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केशव मौर्य करेंगे. लखनऊ मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम के मुताबिक़ महोत्सव मे अब तक 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं की टीम प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही प्रदेश के 75 ज़िलों के प्रतिभाशाली युवा भी प्रतिभाग करेंगे. 12 से 16 जनवरी के बीच होने वाले इस महोत्सव के लिए अभी तक 23 राज्यों के 5000 प्रतिभागी पंजीकृत हो चुके हैं.

वैसे युवा महोत्सव में न सिर्फ़ प्रतियोगिताएं होंगी, बल्कि हर दिन सांस्कृतिक संध्या भी देश भर से युवाओं और ख़ास मेहमानों का मनोरंजन करेगी. यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी की किताब युवाओं का जोश बढ़ाएगी, जिसका नाम हैं एक्जाम वारियर्स. हालांकि इस दौरान राजधानी मे सुरक्षा के इंतजाम भी किए गये हैं. युवाओं के ठहरने से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. महोत्सव से सम्बंधित कोई भी जानकारी पाने के लिए 23 NYF ऐप डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाया गया हैं ताकि महोत्सव में हिस्सा लेने वाले किसी भी युवा कोई परेशानी न हो.

Next Story
Share it