12 जनवरी को काकाेरी से लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालकर सपा दिखाएगी 'दम'

लखनऊ. स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौक़े पर जहां एक तरफ़ प्रदेश सरकार राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 जनवरी को कार्यकर्ताओं को साइकिल यात्रा निकालने का निर्देश दिया है. सपा की तरफ़ से निकलने वाली साइकिल यात्रा शहीद स्थल काकोरी से शुरू होगी और समापन जनेश्वर मिश्रा पार्क, लखनऊ में होगा.
अखिलेश यादव से मिले निर्देश के बाद समाजवादी पार्टी ने ये फ़ैसला किया है कि 12 जनवरी को विद्यार्थी और नौजवान सैंकड़ों की संख्या में रोज़गार पाने और शिक्षा सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए समाजवादी साइकिल यात्रा निकालेंगे. इसमें नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NPR जैसे मुद्दों को शामिल किया जायेगा, जिसको लेकर पूरे देश में माहौल गर्म है.
सपा के यूथ विंग के कार्यकर्ता बीजेपी की नीतियों पर उठाएं सवाल
वहीं जेएनयू हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर भी समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ता बीजेपी की नीतियों और नीयत पर कठघरे मे खड़ा करेंगे. उम्मीद इस बात की भी जताई जा रही हैं कि साईकिल यात्रा के समापन कार्यक्रम मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे. जहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे




