Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज की छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा जल संरक्षण जागरूकता रैली एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज की छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा जल संरक्षण जागरूकता रैली एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
X

आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरादाबाद में एन.एस.एस छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम सत्र में जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन व द्वितीय सत्र में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताया गया तथा समझाया गया कि जो जल जीवन के लिए उपयोगी है उसे कैसे बचाया जाए।

कार्यक्रम का संयोजन एवं रैली का प्रतिनिधित्व एनएसएस छात्र इकाई प्रभारी डॉ डी. पी. पांडेय तथा छात्रा इकाई प्रभारी डॉ असमा अजीज ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं गांधीवादी नेता लक्ष्मण प्रसाद खन्ना जी ने अपने उद्बोधन से स्वयंसेवकों को प्रेरित किया तथा अपने अनुभव साझा किए तथा सभी छात्र-छात्राओं को शिविर के पांचवें दिन की बधाई देते हुए सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग बसता है।

समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. अजीत कुमार दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को रोज व्यायाम करने की सलाह दी ताकि हम अपने तन और मन दोनों को स्वस्थ रख सकें । कार्यक्रम का संचालन डॉ डी. पी. पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ असमा अजीज ने किया संगोष्ठी तथा रैली में सभी शिक्षक साथियों जिनमें डॉक्टर सुधीर अरोड़ा डॉ प्रियंका गुप्ता, डॉ. अब्दुल रब, मो. अयूब, डॉ.

कामिनी तथा सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जिनमें दाऊद जफर, मनीष, साकिर, निर्भय गुप्ता सलमान, मनसूर, नदीम, शालिनी, सुभि गोला आदि प्रमुख रहे।


रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it