स्वर्ण पदक प्राप्त करने की खुशी में ब्लॉक के शिक्षकों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया

राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्णपदक लेकर शिक्षकों का हुआ सम्मान
मडियाहूं। राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विगत दिनों डॉ संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम वाराणसी में जनपद के पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदी के शिक्षक रमेश चंद यादव के दौड़ सहित कई अन्य इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने की खुशी में ब्लॉक के शिक्षकों ने सम्मान समारोह का आयोजन प्राथमिक विद्यालय कसनहीं के प्रांगण में किया ।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि हमारे सहपाठी एवं वर्तमान मे संगठन के साथी आनंद कुमार यादव एवं रमेश चंद यादव जी विद्यार्थी जीवन से ही शिक्षा एवम खेल के क्षेत्र में सदैव प्रथम आते रहे और यह सिलसिला अभी तक बदस्तूर जारी है और आगे भी जारी रहेगा। हमारे योग्य शिक्षक साथी आज अध्यापन के साथ साथ खेल कूद के क्षेत्र में भी अपने विद्यार्थियों को इस तरह से प्रशिक्षित कर रहे हैं कि विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद तथा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बधाई देते हुए यह शुभकामना भी प्रकट किया कि आगामी 8 से 12 फरवरी के बीच पंचकूला में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्णपदक लेकर के आयें हम सभी लोग अभी से आप सबके सम्मान में पलके बिछाए हुए हैं। कार्यक्रम आयोजकों एवं शिक्षकों ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले दोनों शिक्षकों को बुके प्रदान करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। सम्मान समारोह को मडियाहूं अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष राय साहब यादव जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार सरोज ब्लॉक इकाई मंत्री फूलचंद तिवारी प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद यादव जिला उपाध्यक्ष अनिल दीप चौधरी डॉ मनोज कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर आयोजक राकेश यादव सत्यप्रकाश यादव दिनेश कुमार यादव राघवेंद्र सिंह बद्रीनाथ यादव व अश्विनी तिवारी सरिता यादव विवेक यादव पंकज कुमार यादव सरिता पाल सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजय प्रकाश यादव एवं संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मडियाहूं के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादवेंद्र नाथ यादव ने किया। अंत में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआं मडियाहूं के शिक्षक अश्वनी कुमार के बड़े भाई के असामयिक निधन पर 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।




