Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस ने निभाया इंसानियत का फर्ज, थाने में की रेप पीड़िता की तेरहवीं

पुलिस ने निभाया इंसानियत का फर्ज, थाने में की रेप पीड़िता की तेरहवीं
X

आगरा. आगरा पुलिस ने खाकी के साथ इंसानियत का भी फर्ज निभाया. जिस लावारिस रेप पीड़ित युवती की अंतिम यात्रा में अपने नहीं मिले, उसको पुलिस ने अपनों की तरह मुखाग्नि दी. शुक्रवार को थाने में ही त्रियोदशी संस्कार विधान कार्यक्रम भी किया गया. हवन के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया गया. थाने का यह नजारा देखकर अपनी शिकायत लेकर आए लोगों ने पुलिस के कार्य की सराहना की.

मामला थाना एत्माद्दौला की है. दरअसल 21 दिसंबर को यमुना ब्रिज स्टेशन रोड पर एक मनोरोगी युवती से दुष्कर्म किया गया था. आरोपी ने युवती के सिर पर प्रहार किए थे. इससे दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. तीन दिन बीत जाने के बाद भी शनाख्त नहीं होने पर युवती के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी एटा निवासी सुगड़ सिंह उर्फ सोड़ा को जेल भेजा था. पुलिस शव को अपनी गाड़ी से लेकर गए थे. अंतिम संस्कार में थाने के पुलिसकर्मियों के साथ ही एक एनजीओ के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए थे.

थाना एत्माद्दौला में त्रयोदशी संस्कार विधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान निरीक्षक ने हवन आदि किया. इसके बाद ब्राह्मण भोज कराया गया. ब्राह्मण भोज में पुलिसकर्मी भी बैठे नजर आए. इस दौरान थाने में आने वाले लोग पुलिस का यह रवैया देखकर कायल हो गए. थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक का कहना है अज्ञात महिला के साथ कोई नहीं आया तो हमने खुद आगे बढ़ कर महिला का अंतिम संस्कार किया. वहीं अंतिम संस्कार किया तो हिंदू धर्म की रीति रिवाज के अनुसार त्रियोदशी संस्कार थाने में कराया गया.

Next Story
Share it