Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > यूपी में लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में लगी मुहर
यूपी में लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में लगी मुहर
BY Anonymous11 Jan 2020 6:09 AM GMT

X
Anonymous11 Jan 2020 6:09 AM GMT
राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी।
आपको बता दें कि गुरुवार को किए गए तबादलों में लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का एसएसपी बना दिया गया है। वहीं, नोएडा के एसएसपी को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन उनकी जगह किसी को तैनाती नहीं दी गई है।
बृहस्पतिवार को देर रात नौ बजे उन्होंने डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने मंथन किया था।
Next Story




