गैस सिलेंडर से भरे गाड़ी में विस्फोट, कई लोग जख्मी

नोएडा गैस सिलेंडर से भरे एक गाड़ी में विस्फोट हो गया. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. कहा जा रहा है कि इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घयालों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा में निर्माणाधीन कंपनी में शुक्रवार की देर रात को पिकअप गाड़ी से गैस सिलेंडर उतारा जा रहा था. इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस घटना में श्रीपत (40), वसीम (36), रेहान (19) और फैज़ान (25) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना साइट-5 के थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने बताया कि ईकोटेक वन एक्सटेंशन की एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में पिकअप गाड़ी से गैस सिलेंडर उतारते समय विस्फोट हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि श्रीपत और वसीम की हालत नाजुक बनी हुई है. उनके मुताबिक, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.




