Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्नौज बस-ट्रक दुर्घटना, आग लगने से 20 की मौत, कई लोग जख्मी,PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख

कन्नौज बस-ट्रक दुर्घटना, आग लगने से 20 की मौत, कई लोग जख्मी,PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख
X

कन्नौज. बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां के जीटी रोड हाइवे पर डबल डेकर बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई जिससे उसमें सवार 20 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, बस में 40 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह बस यूपी के फर्रूखाबाद से जयपुर जा रही थी. टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों वाहन जल कर खाक हो चुके हैं.

कन्नौज के जिलाधिकारी (डीएम) रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. और दुर्घटना में घायल हुए लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 21 घायलों में से 13 को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में रिफर किया गया है.

CM योगी ने लिया हादसे का संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश

खबर के मुताबिक बस, फरुखाबाद से जयपुर जा रही थी जहां छिबरामऊ के घिलोई गांव के पास ये हादसा हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए डीएम और एसपी को मौके पर जाने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा है कि घायलों को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

वहीं, इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा की है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को घटनास्थल पर जाने का तत्काल निर्देश मिले हैं. सीएम योगी ने घायलों का तत्काल इलाज कराने के निर्देश देते हुए पूरे मामले की डीएम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना व्यक्त की है.

मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है. डीजीपी ने कहा है कुछ यात्रियों कि घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं कई यात्री फंसे होने की आशंका है. हमारी कोशिश है कि सभी लोगों को बचाया जा सके. वहीं एडीजी जोन कानपुर को कन्नौज के लिए रवाना कर दिया गया है. एडीजी कानून-व्यवस्था को भी मामले पर नजर रखने के लिए के निर्देश दे दिए गए हैं.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Next Story
Share it