Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन हेतु लाइसेंसियों को 13 से 19 जनवरी तक एक और अवसर

शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन हेतु लाइसेंसियों को 13 से 19 जनवरी तक एक और अवसर
X

वाराणसी

जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने अब तक अपने शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन न कराने वाले शस्त्र लाइसेंसियों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही किए जाने से पूर्व पुलिस लाइन में सभी थानों के अवशेष शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन हेतु 13 से 19 जनवरी, 2020 तक एक सप्ताह का लाइसेंसियों को अंतिम रूप से एक अवसर प्रदान किया है।

जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने समस्त प्रभारी निरीक्षक पुलिस थाना को निर्देशित किया है कि पुलिस लाइन में 13 से 19 जनवरी तक सभी थानों के अवशेष शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन हेतु संबंधित शस्त्र लाइसेंसियों को निर्धारित तिथि पर सत्यापन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थिति के लिए नोटिस प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर, 2019 तक सत्यापन की प्रगति संतोषजनक न होने के कारण अग्रेत्तर कार्यवाही किए जाने के पूर्व पुलिस लाइन में सभी थानों के अवशेष शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन हेतु 2 से 8 जनवरी, तक एक सप्ताह का अवसर प्रदान किया गया था। लेकिन अभी भी प्रत्येक थानों के ऐसे कई लाइसेंसी है जो कतिपय कारणों से सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि पर सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं हुए। जिस कारण उनके शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन अब तक नहीं हो सका है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन न कराने वाले शस्त्र लाइसेंसियों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही किए जाने से पूर्व पुलिस लाइन में सभी थानों के अवशेष शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन हेतु 13 से 19 जनवरी, 2020 तक एक सप्ताह का लाइसेंसियों को अंतिम रूप से एक अवसर प्रदान किया है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it