Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अवैध कच्ची एवं गैर प्रांतीय विदेशी शराब सहित युवक गिरफ्तार

अवैध कच्ची एवं गैर प्रांतीय विदेशी शराब सहित युवक गिरफ्तार
X

एटा

थाना राजा का रामपुर पुलिस ने एक व्यक्ति सुनील यादव उर्फ़ पिंटू पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम टपुआ थाना अलीगंज जिला एटा को मोटरसाइकिल पर अवैध कच्ची देसी शराब व गैर प्रांतीय विदेशी शराब और नाजायज 315 बोर तमंचा,कारतूस सहित ग्राम भैंसराना के निकट से किया गिरफ्तार।जिसके कब्जे से कच्ची शराब के 300 पाउच और 36 गैर प्रांत की देसी शराब के पौवा बरामद।अभियुक्त के खिलाफ थाना राजा का रामपुर पर आर्म्स एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया।इस अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी थाना अलीगंज पर आबकारी अधिनियम और यूपी गैंगस्टर एक्ट के भी अपराधिक मामले पंजीकृत है और थाना अलीगंज के एक आपराधिक मामले में यह अप्रैल 2019 से पुलिस की गिरफ्तारी से बच कर वांछित चल रहा था।जिसके सम्बन्ध मे थाना अलीगंज को भी सूचित किया गया।

रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह

Next Story
Share it