Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी के डीजी होमगार्ड की पत्नी बनी निर्विरोध सरपंच

यूपी के डीजी होमगार्ड की पत्नी बनी निर्विरोध सरपंच
X

जयपुर. जिले की आमेर तहसील की चिताणु कलां ग्राम पंचायत में उत्तर प्रदेश के डीजी होमगार्ड गोपाल मीणा की पत्नी सोनिया देवी उर्फ लाली मीणा निर्विरोध सरपंच चुनी गई हैं. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने उनके निर्विरोध सरपंच चुने जाने का सर्टिफिकेट अभी तक जारी नहीं किया है. आयोग ने कानूनी अड़चनों के चलते फिलहाल प्रथम चरण में निर्विरोध चुने गए पंच-सरपंचों को सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा रखी है.

रिटर्निंग अधिकारी लादूराम शर्मा ने बताया कि सरपंच के लिए सोनिया देवी का एकमात्र आवेदन प्राप्त हुआ था. सरपंच सहित सभी नौ वार्ड पंचों को निर्विरोध चुना गया है. यह पंचायत राज के इतिहास में रिकॉर्ड माना जा रहा है. सोनिया मीणा को निर्विरोध सरपंच बनाने के लिए ग्रामीणों ने सप्ताहभर पूर्व सर्व समाज की बैठक बुलाई गई थी. इसमें उनके निर्विरोध चुनाव का फैसला किया गया था.

गोपाल मीणा क्षेत्र के एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं. गोपाल मीणा 1987 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका गांव और क्षेत्र से लगातार लगाव रहा है. राज्य में पंचायतराज चुनाव का रंग अब पूरी तरह जमने लगा है. कहीं निर्विरोध निर्वाचन हो रहा है तो कहीं उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर की स्थिति बन रही है.

Next Story
Share it