Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

AMU में सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी, 50 अज्ञात छात्रों के खिलाफ FIR

AMU में सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी, 50 अज्ञात छात्रों के खिलाफ FIR
X

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जेएनयू हिंसा के खिलाफ गुरुवार को मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कई छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन थाने में 50 से 60 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार मास कॉम डिपार्टमेंट से सैयद गेट तक छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई थी. मामले में सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया का कहना है कि 40 से 50 छात्रों के खिलाफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Story
Share it