अपने कार्यकर्ताओं को फिल्म छपाक दिखाएंगे अखिलेश यादव, पूरा हॉल बुक
BY Anonymous10 Jan 2020 1:47 AM GMT

X
Anonymous10 Jan 2020 1:47 AM GMT
लखनऊ फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद उनकी फिल्म 'छपाक' को लेकर विरोध और समर्थन की राजनीति में समाजवादी पार्टी (एसपी) भी कूद पड़ी है। शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने पर एसपी अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ के सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाएगी। इसके लिए एसपी ने पूरा हॉल बुक कर लिया है। एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पार्टी ने गोमतीनगर स्थित वेव सिनेमा हॉल में एक ऑडी बुक की है। बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक ऐसिड विक्टिम महिला के संघर्ष की कहानी है। इस संघर्ष के तार राजधानी के गोमती नगर स्थित 'शीरोज' कैफे से भी जुड़े हैं। बीते दिनों जेएनयू हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण काले कपड़े पहनकर कैंपस गई थी और छात्रों का समर्थन किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर समर्थन के साथ-साथ दीपिका का विरोध भी हुआ और सोशल मीडिया पर बायकॉट छपाक ट्रेंड होने लगा।
Next Story




