JNU हिंसा पर मुरली मनोहर जोशी ने कहा- वीसी को हटाओ

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने जेएनयू के वाइस चांसलर को पद से हटाने की मांग की है.
बीजेपी नेता जोशी ने कहा कि सरकार ने वाइस चांसलर जगदीश कुमार से छात्रों और टीचरों से मिलकर विवाद को सुलझाने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और हठी बने रहे. उन्होंने कहा कि अब जगदीश कुमार को जेएनयू वाइस चांसलर के पद से हटा देना चाहिए.
एक ट्वीट में मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें कहा गया है कि एचआरडी मंत्रालय ने दो बार जेएनयू प्रशासन को निर्देश दिया कि छात्रों के साथ बातचीत के जरिए विवाद सुलझाएं. उन्हें सलाह दी गई थी कि शिक्षकों और छात्रों के बीच बातचीत करके मसला सुलझाएं.
उन्होंने कहा, 'यह अपने आप में हैरान करने वाली बात यह है कि वीसी अपने घमंड में सरकारी प्रस्तावों की अवहेलना कर रहे हैं. मेरी नजर में यह रवैया अड़ियल है, ऐसे वीसी को पद से हटना चाहिए.'
मुलरी मनोहर जोशी का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार लगातार छात्रों और विपक्ष के निशाने पर बने हुए हैं. जेएनयू में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन अब तक छात्रों से सीधे संवाद के जरिए विवाद सुलझाने की कोशिश नहीं की गई.
5 जनवरी को जएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश लोगों ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों पर हमला किया था, जिसमें कुछ छात्र गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे. बीजेपी नेता के ट्वीट के बाद अब सरकार पर और दबाव बढ़ गया है.
— Murli Manohar Joshi (@drmmjoshibjp) January 9, 2020




