थाना जीआरपी को मिली सफलता

वाराणसी
आज अनिल कुमार चौरसिया प्रभारी चौकी जीआरपी काशी से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अपराधी,के तलाश में स्टेशन कैन्ट वाराणसी में मय हमराह उ0नि0 शिव कुमार सिंह व उ0नि0 कमलेश यादव व हे0 का0 सुभाष चन्द , का0 तारिक अनवर, का0 बृजेश कुमार के साथ चेकिंग कर ही रहे थे कि जरिये मुखबिर की खास सूचना पर प्लेटफॉर्म नं0- 9 के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया मे स्थित टिकट घर के बाहर बरामदे मे 03 शातिर चोर को गिरफ्तार कर नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम चन्दन राम पुत्र भुल्लुर राम निवासी कालेपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम शनि उर्फ साहिल खान पुत्र मुन्ना खान निवासी बाबूपुरवा बगाही थाना बाबू पुरवा जिला कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष तथा तीसरे ने अपना नाम मनोज कुमार जायसवाल उर्फ मकुनी पुत्र दिनेश जायसवाल निवासी प्रहलाद घाट (पं0 नेहरू स्कूल के बगल मे) थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 19 वर्ष बताया जिनके तालाशी से कुल 242 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व चोरी के 3 मोबाइल बरामद है । अभियुक्त उपरोक्त से सम्बन्धित मु0अ0सं0 366/19 धारा 379 भादवि मे एक मोबाइल REALME व मु0अ0सं0 337/19 धारा 379 भादवि मे एकमोबाइल REDME तथा मु0अ0सं0 338/19 धारा 379 भादवि मे REAL ME बरामद है। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः अभियुक्त चन्दन राम के विरूद्ध मु0अ0सं0 6/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट (बरामद 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम) व अभियुक्त शनि उर्फ साहिल खान के विरूद्ध मु0अ0सं0 7/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट (बरामद 102 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम )तथा मनोज कुमार जायसवाल के विरूद्ध मु0अ0सं0 8/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट (बरामद 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम) पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
अनिल कुमार चौरसिया प्रभारी चौकी जीआरपी काशी,उ0नि0 शिव कुमार सिह,उ0नि0 कमलेश यादव,हे0का0 सुभाष चन्द,का0 तारिक अनवर,का0 बृजेश कुमार थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय




