Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गरीबों दिव्यांग व विधवाओं को मिला कम्बल

गरीबों दिव्यांग व विधवाओं को मिला कम्बल
X

पिंडरा।

क्षेत्र के ओदार स्थित माँ राधिका बालिका इंटर कालेज में ग्रामीण क्षेत्र में पड़ती ठंड को देखते विधवा महिलाओं व गरीब दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया गया। कालेज के प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पाठक तथा समाजसेवी विवेक पाठक द्वारा 201 कम्बल बाँटे गए। इस दौरान विकास सिंह बिक्की, इन्द्रेश पाठक, शिवचन्द कुमार, दरोगा विश्वकर्मा, छोटई सिंह, विश्वजीत सिंह व अशोक पाठक समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-दीपक कुमार सिंह वाराणसी

Next Story
Share it