अयोध्या में विकास को लेकर होगा जल्द ही बड़ा परिवर्तन, सड़कों का होगा चौडीकरण

वासुदेव यादव
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के मास्टर प्लान 2031 को लेकर हुई बैठक।कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने जिला अधिकारी अनुज झा व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक। मास्टर प्लान में ट्रैफिक मैनेजमेंट होटल मैनेजमेंट को लेकर आ रहा मास्टर प्लान।अयोध्या और फैजाबाद मिलाकर बनेगा मास्टर प्लान। 20 से 25 साल के भविष्य को देखते हुए बन रहा है 2031 मास्टर प्लान।मास्टर प्लान में होगा हेरिटेज वॉक भी। मास्टर प्लान में एयरपोर्ट बस स्टैंड रेलवे स्टेशन हाईवे व सड़कों को चौड़ा करने की होगी प्राथमिकता। अयोध्या आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं का होगा ख्याल।हाईवे से मुख्य मंदिरो तक जाने के लिए, श्रद्धालुओं के स्नान, नदी के किनारों घाटों को सुंदर बनाने के लिये योजना पर होगा कार्य।अयोध्या के तीर्थ स्थलों के विकास का भी रखा जाएगा ध्यान। सर्व धर्म स्थल के रूप में अयोध्या होगी विकसित।




