सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने बार काउंसिल के अध्यक्ष को दी बधाई।
BY Anonymous9 Jan 2020 1:31 PM GMT

X
Anonymous9 Jan 2020 1:31 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने अपने अन्य साथियों के साथ निर्विरोध नवनिर्वाचित बिलारी बार काउंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट आफाक कमाल को तहसील परिसर में जाकर माला पहनाई और मुबारकबाद पेश की बताया कि बार की तमाम जिम्मेदारियां आप इससे पहले भी निभाते रहे हैं और हमें यकीन है की आगे भी आप बार के तमाम फैसले व समाज हित को मिलने वाली अग्रिम जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे इस पर आफाक कमाल ने सभी को धन्यवाद किया स्वागत में नोमान जमाल,इरशाद मालिक,सभासद नदीम, बब्लू मसूदी, गुच्छन, शमशाद इत्यादि मौजूद रहे।...
.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story




