नगर निगम, वाराणसी ने राजेश शुक्ला को " स्वच्छता दूत " बनाया
BY Anonymous9 Jan 2020 11:38 AM GMT

X
Anonymous9 Jan 2020 11:38 AM GMT
वाराणसी
स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त कराने एवं स्वच्छ काशी - सुंदर काशी हेतु सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शुक्ला के द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं इस दिशा में की जा रही गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम, वाराणसी द्वारा अपना ब्रांड अम्बेसडर " स्वच्छता दूत " बनाया गया है । इस आशय का प्रमाण पत्र वाराणसी नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी श्री अजय कुमार सिंह द्वारा राजेश शुक्ला को प्रदान किया गया । नमामि गंगे से जुड़े कई वर्षों से गंगा कार्यों में संलग्नरत राजेश शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस दायित्व का निर्वहन वह भली-भांति करेंगे । स्वच्छ गंगा स्वच्छ काशी के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
Next Story




