Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज की एनएसएस छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा मलिन बस्तियों में साफ सफाई कर दिया गया स्वच्छता का संदेश

महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज की एनएसएस छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा मलिन बस्तियों में साफ सफाई कर दिया गया स्वच्छता का संदेश
X

आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में स्वच्छता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन तथा द्वितीय सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मलिन बस्ती भदौरा एवं अंबेडकर नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी एवं श्रम दान किया गया।

संगोष्ठी का संयोजन तथा रैली के लिए सभी स्वयंसेवकों का नेतृत्व एनएसएस छात्र इकाई प्रभारी डॉ दुर्गाप्रसाद पांडेय एव छात्रा इकाई प्रभारी डॉ असमा अजीज द्वारा किया गया ।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मीना कौल ने कहा देश को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक है कि हम संपूर्ण देश को अपना परिवार मानकर कार्य करें।

डॉ प्रियंका गुप्ता ने कहा हमारी धरा पर स्वच्छता व स्वस्थता के लिए प्रत्येक जन का सहयोग अनिवार्य है।

डॉ मधुबाला सक्सेना एव डॉ मों अयूब ने कार्यक्रम अधिकारी के रूप में अपने पूर्व के अनुभव स्वयंसेवकों के मध्य साझा किये।

डॉ अजीत दीक्षित ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छ स्वस्थ एवं हरित पर्यावरण निर्माण का संकल्प दिलाते हुए स्वच्छता के फायदों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ डी.पी.पांडेय ने एवं आभार अभिव्यक्ति डॉ अब्दुर्रब ने की।

संगोष्ठी व रैली में सभी शिक्षकों के साथसाथ सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपनी बात रखें जिनमें दाऊद जफर, मनीष, शाकिर, निर्भय गुप्ता,शिवम, सलमान, मंसूर, नदीम, शालिनी विश्नोई,शुभी गोला, उम्मे वर्का आदि प्रमुख रहे।

Next Story
Share it