Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुस्लिम वोट पर टि्वटर वाड्रा और अखिलेश से मची है खींचतान : केशव मौर्य

मुस्लिम वोट पर टि्वटर वाड्रा और अखिलेश से मची है खींचतान : केशव मौर्य
X

प्रयागराज. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के ट्वीट पर पलटवार किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका को टि्वटर वाड्रा बताते हुए कहा कि वह सिर्फ ट्विटर से राजनीति करती हैं. उन्हें गरीबों के दुख दर्द से कुछ लेना देना नहीं है. केशव मौर्या ने इस दौरान समाजादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका और अखिलेश ने सीएए पर मुसलमानों को गुमराह किया. दोनों के बीच मुस्लिम वोटों को लेकर खींचतान मची रहती है. मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में करने के लिए अखिलेश कानपुर जा रहे हैं.

वहीं कानून व्यवस्था पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. अपराधियों को सरकार में बख्शा नहीं जा रहा है. दूसरी सरकारों में अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था.

प्रियंका ने कानून व्यवस्था पर उठाए थे सवाल

बता दें प्रियंका ने एक दिन पहले ही कानून व्यवस्था पर ट्वीट करते हुए लिखा था, "सोरांव के विजयशंकर तिवारी और शामली के अजय पाठक की हत्या के बाद अब लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई. क्या प्रदेश पूरी तरह से अपराधियों के हाथ में है? भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के बारे में पूरी तरह फेल है."

Next Story
Share it