शव बक्से में भरकर ठिकाने लगाने बस्ती पहुंचा ससुर, पुलिस ने पकड़ा

बस्ती. गश्त के दौरान पुलिस ने एक बड़े बक्से में शव को बरामद किया. मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक रुपये के लेनदेन को हुए विवाद पर रिश्ते में ससुर लगने वाले व्यक्ति ने सरिया से पीटकर युवक की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक संदूक में रखा और बस्ती तक पहुंच गया. रात को पुलिस ने गश्ती के दौरान संदेह होने पर आरोपी से पूछताछ की. जब बक्सा खुलवाकर देखा तो उसमें एक शव था. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बन चौकी इंचार्ज विनोद यादव ने एक बड़े बक्से मे गश्त के दौरान लाश किया बरामद. बताया जा रहा है कि लखनऊ से शव को बक्से में रखकर पिकअप से बस्ती ला रहे थे. तभी गश्त के दौरान पुलिस को बक्से से उठ रही दुर्गंध को लेकर शक हुआ तो वाहन को रूकवाया. दरोगा ने जब पिकअप में बैठे दो लोगों से पूछताछ की तो दोनों डर गए. इसके बाद पुलिस ने बक्सा खुलवाया तो शक यकीन में बदल गया. बक्से में लाश देखकर सभी हैरान रह गऐ.
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि बक्से में बरामद शव कमाल नाम के युवक का है. मृतक कमाल व हत्यारा नजीमुद्दीन दोनों लखनऊ के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों लखनऊ में हत्या करने के बाद लाश को बस्ती में ठिकाने लगाने चले थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके.
रुपए के लेनदेन में हत्या
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बन चौकी के पास लाश को ठिकाने लगाते समय पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें धर दबोचा. हत्यारा नजीमुद्दीन बस्ती जनपद में ही इंजीनियर के पद पर तैनात था और वह अब रिटायर हो चुका है. आरोप है कि वह अपने दमाद की हत्या कर लाश बस्ती में फेंकने के फिराक में था. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मृतक का अपने ससुर से 4 लाख रुपए को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक कमाल अहमद ने अपने रिश्तेदार नजीमुद्दीन से पैसे लिए थे. उधारी न वापस करने पर 3 जनवरी की रात उसकी हत्या कर दी गई. मृतक कमाल के सिर पर सरिए से मारकर हत्या की गई थी.इस वारदात में मृतक कमाल की पत्नी भी शामिल थी और निजामुद्दीन ने उसके साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. मृतक कमाल और उसका परिवार लखनऊ के हबीबपुर का रहने वाला है.




