नायब तहसीलदार के मनौवल पर किया गया शव का दाह संस्कार

मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव में विवादित जमीन पर पेड़ काटने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की इलाज मौत हो गई थी। घटना के बाद मंगलवार को मृतक लालचंद का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन बुधवार को परिजन शव का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। बुधवार को शव का दाह संस्कार करने से इंकार करते हुए परिजनों का कहना था कि आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जाय, इसके साथ ही कब्जे वाली भूमि पर कब्जा दिलवाया जाय, वहीं सरकारी मदद दिलवाया जाय। दाह संस्कार न करने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मड़िहान व नायब तहसीलदार ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद दाह संस्कार हुआ। जिगना थाना क्षेत्र के गौगांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ था, जिसमें एक की मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव था। मामले में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिए थे। जिसके बाद दोपहर में पहुंचे नायब तहसीलदार उमेश कुमार व क्षेत्राधिकारी मड़िहान भानु प्रकाश के समझाने के बाद परिजन मान गए। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सरकार की तरफ से जो मदद मिलनी चाहिए। वह उनको दिलवाया जाएगा, वहीं जो जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट




