सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने पर लेखपाल को किया निलंबित

बिलारी। सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम बिलारी ने अब्दुल्लापुर लेखपाल क्षेत्र में तैनात लेखपाल ललित गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके भूलेख अनुभाग में संबंध कर दिया।
अब्दुल्लापुर क्षेत्र से लेखपाल ललित गौतम को तहसीलदार बिलारी ने 14 नवंबर को रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध किया था। लेकिन उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय में 1 दिन भी कार्य नहीं किया ।इसके अलावा क्षेत्रीय कार्य करने का अवसर दिया गया तो क्षेत्रीय कार्य भी नहीं किया। इतना ही नहीं काम में लापरवाही बरती, शराब पीकर उत्पात मचाना, आए दिन बिना बताए अनुपस्थित रहने के मामले की रिपोर्ट तहसीलदार बिलारी ने एसडीएम बिलारी को सौंपी तो पूरे मामले को गंभीर मानते हुए एसडीएम बृजेश त्रिपाठी ने लेखपाल ललित गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके भूलेख अनुभाग बिलारी से संबंद्घ कर दिया। पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया।..
.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




