Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी पुलिस ने दबोचा नशे का सरगना

बिलारी पुलिस ने दबोचा नशे का सरगना
X

बिलारी। नगर के शाहबाद रोड स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क से पुलिस ने नशे के सरगना को घेर कर दबोच लिया। जिससे भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है। पुलिस ने संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया।

बुधवार की सवेरे मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने चौधरी चरण सिंह पार्क के पास नगर के मोहल्ला ठाकुरान निवासी मोहम्मद आलम पुत्र अब्दुल हफीज को धर दबोचा। जिसके पास आधा किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। पुलिस नशे के सौदागरों के सरगना की तलाश में लंबे समय से थी लेकिन उक्त युवक शातिर बुद्धि का है जो काफी समय से छिपकर नशे के व्यापार को अंजाम दे रहा था। आरोपी युवक ने कई युवाओं को चरस के व्यापार में धकेल दिया और खुद सरगना बन कर मोटी रकम बना रहा था, लेकिन पुलिस ने मौका पाकर आरोपी युवक को धर दबोचा और संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज महेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।...

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it