बाराबंकी : दुष्कर्म पीड़िता छात्रा की आत्महत्या मामले में एसपी-डीएम ने की संयुक्त प्रेसवार्ता

बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता एलएलबी छात्रा की आत्महत्या के मामले में जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और एसपी आकाश तोमर ने बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट में जॉइंट प्रेस वार्ता की।
एसपी ने बताया कि छात्रा की मां का लेखपाल से एक कार खरीदने को लेकर पैसों के लेनदेन का विवाद था इसके लिए पहले लेखपाल ने उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इस बात को लेकर छात्रा की मां ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया था।
इस मामले की विवेचना शहर कोतवाली में की जा रही है। एसपी ने बताया छह जनवरी की रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव में अपनी मौसी के यहां रह रही छात्रा ने जब आत्महत्या की तो उसके पिता ने पहले पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमें किसी पर आरोप नहीं लगाया गया और बताया गया कि पारिवारिक विवाद में उसने यह कदम उठाया है।
मां ने तैयार करवाया नया प्रार्थना पत्र, दो के खिलाफ लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
इसके अगले दिन छात्रा की मां ने कुछ वकीलों से मिलकर नया प्रार्थना पत्र तैयार कर दो लोगों के खिलाफ छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस तहरीर पर दोनों के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में लेखपाल शिवकुमार और शिवपल्टन पर धारा 306 के तहत केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। घटना की जांच एसपी गौतम को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।




