अधिवक्ता के हत्या की न्यायिक जांच हो- अनुभव शुक्ल
BY Anonymous8 Jan 2020 10:28 AM GMT

X
Anonymous8 Jan 2020 10:28 AM GMT
लखनऊ।राजधानी में जिसतरह से आये दिन अपराध बढ़ रहे हैं उससे जनता में भय व्याप्त हो रहा। हमारे संगठन के उपाध्यक्ष शिशिर त्रिपाठी की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है उससे हम सब दुखी हैं। यह बात हिन्दू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव शुक्ला ने कही। उन्होंने कहा सरकार से हम मांग करते हैं कितत्काल इस घटना की न्यायिक जांच कराए और परिजनों को एक करोड़ रूपये सहयोग राशि प्रदान करे। श्री शुक्ल ने कहा कि, शिशिर एक विद्वान अधिकवक्ता और हिन्दू हितों की बात रखने वाले प्रखर व्ययक्ति थे। उनकी हत्या से हम सब दुखी हैं, संगठन के लिए यह बड़ी हानि है।
Next Story




