Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में एन.एस.एस छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा मद्य निषेध जागरूकता रैली का आयोजन।

मुरादाबाद महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में एन.एस.एस छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा मद्य निषेध जागरूकता रैली का आयोजन।
X

आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में मद्य निषेध विचार गोष्ठी तथा द्वितीय सत्र में मद्य निषेध जागरूकता रैली निकाली गई। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा संगोष्ठी में मद्यपान के हानिकारक परिणामों पर चर्चा की गई तथा रैली के द्वारा मलिन बस्ती भदौरा एवं अंबेडकरनगर के लोगों को मद्यपान के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।

संगोष्ठी का संयोजन तथा रैली के लिए सभी स्वयंसेवकों का नेतृत्व एनएसएस छात्र इकाई प्रभारी डॉ दुर्गा प्रसाद पांडेय तथा छात्रा इकाई प्रभारी डॉ असमा अजीज ने किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मीना कौल ने कहा कि बढ़ते हुए सामाजिक अपराधों की समाप्ति के लिए नशा मुक्त समाज होना अनिवार्य है तथा मद्यपान राष्ट्र की नींव को खोखला करने वाला है जिसकी रोकथाम के लिए सभी के सहयोग के साथ-साथ युवा पीढ़ी को विशेष दायित्व का निर्वहन करना होगा।

डॉ अजीत कुमार दीक्षित ने स्वयं सेवकों को नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प दिलाते हुए मद्यपान के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का संचालन निर्भय गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शाहनवाज अली ने किया।

रैली में सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपने विचार रखें जिनमें दाऊद जफर, निर्भय गुप्ता, शशि सागर,नदीम, शालिनी, शुभी गोला, उम्मे वर्का, निदा तथा मंतशा आदि प्रमुख रहे।..

... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it