Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बागपत की शिक्षिका विनिता तोमर लखनऊ में सम्मानित

बागपत की शिक्षिका विनिता तोमर लखनऊ में सम्मानित
X

बागपत- छपरौली! उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ मे आयोजित राज्य स्तरीय काव्य गायन प्रतियोगिता मे जनपद के छपरौली ब्लॉक की होनहार अध्यापिका विनिता तोमर स. अ. प्राथमिक विधालय न. 3 के चयनित होने पर राज्य बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक व अध्यक्ष बेसिक शिक्षा डा. सर्वेन्द्र बिक्रम सिंह ने राज्य स्तरीय पुरस्कार "बेस्ट काव्य गायन " अवार्ड व प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया! जिससे अध्यापकों ने खुशी का इजहार किया!

बागपत जिले के बेसिक प्राथमिक विधालय न. 3 छपरौली मे कार्यरत होनहार कर्मठ शिक्षिका विनिता तोमर ने बताया हैं कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय काव्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 की पाठ्य पुस्तकों मे सम्मिलित कविताओं के लयबद्ध गायन मे बागपत जिले की अध्यापिका विनिता तोमर सहायक अध्यापिका प्राथमिक विधालय छपरौली न. 3 को डा. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निशातगंज लखनऊ मे राज्य स्तरीय पुरस्कार "बेस्ट काव्य गायन" अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और अध्यापिका की भूरि भूरि प्रंशसा करते उज्जवल भविष्य की कामना की! विनिता को राज्य पुरस्कार मिलने पर जनपद के शिक्षकों मे खुशी की लहर हैं!

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र व खण्ड शिक्षा अधिकारी छपरौली व जनपद के शिक्षकों ने पुरस्कृत अध्यापिका को बधाई दी हैं!

Next Story
Share it