Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी चिन्तक नेता जी को मिले सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न)

समाजवादी चिन्तक नेता जी को मिले सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न)
X

प्रदेश व्यापी पुर्नजागरण कार्यक्रम....

प्रदेश व्यापी अभियान के तहत आज दिनंाक 07.01.2020 को कन्नौज छिबरामऊ के महमुदपुर में प्रदेश व्यापी पुर्नजागरण कार्यक्रम में पधारे समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट हाई कोर्ट आदर्श दीपक मिश्र ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के साधारण परिवार से निकले प्रदेश और देश की सियासत में एक बड़ी पहचान बनाने वाले समाजवादी चिन्तक कार्यकर्ताओं को परिवार समझ जनहित में जीवन समर्पित करने वाले समाजवाद की बुनियाद अजात शत्रु धरती पुत्र समाजवादी चिन्तक श्री मुलायम सिंह यादव जी को मै देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अनुरोध करता हूॅ कि नेता जी को जल्द भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।

मुलायम सिंह यादव जी आजाद भारत के सबसे बड़े धर्म निरपेक्ष्य नेता माने जाते है उन्होने 16 वर्ष की उम्र में जे0पी0 आंदोलन में जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया के नेतृत्व में जेल भी गये थे। श्री मिश्र ने सम्मानित प्रधानमंत्री जी से अपील की है कि उनके सघर्ष पर विचार करते हुए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भारत रत्न की पैरवी करनी चाहिए। समाजवादी विचारधारा के कर्णधार नेता जी का पूरा जीवन सघर्षशील रहा है उन्हे भारत रत्न से सम्मानित करने में देर नही की जानी चाहिए।

नेता जी प्रख्यात समाजवादी चिन्तक माने जाते है जो कि देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित रहे साथ ही केन्द्र की राजनीति में रक्षामंत्री जैसे महत्व पूर्ण पद पर रहकर देश व प्रदेश में आलौकिक कार्य भी किये है। उन्होने रक्षामंत्री के दौरान शहीदो के परिवार के अद्वतीय कार्य किया है। जो हमारा सैनिक बार्डर पर शहीद होता था उस पार्थिक शरीर उसके घर आता था और राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार सम्पन्न होता था और शहीद के परिवार को 7,50,000 रूपये सहयोग भी प्रदान किया जाता था वह उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे, दवाई, पढ़ाई, सिचाई मुक्त करने वाले है एंव सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले है। हिन्दुस्तान के पहले मुख्यमंत्री जिन्होने किसानो की चुंगी को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया था और किसानो के दर्द को समझते हुए तत्काल ही 10,000 रूपये का पूरा कर्जा माफ किया था। इस निर्णय पर देश के साहित्यकारो ने कहा था कि इस फैसले से प्रदेश का खजाना खत्म हो जायेगा लेकिन नेता जी ने धैर्य का परिचय देते हुए प्रदेश में एक मिशाल कायम कर दी। नेता जी राजनीति की प्रथम पाठशाला छात्र संघ चुनाव की भी शुरूआत करायी जिसके माध्यम से छात्र संघ से निकले सैकड़ो छात्र नेताओं को राजसभा व विधान सभ भेजना भी काम किया है। आजादी के बाद अगर किसी को नेता जी की उपाधि मिली है तो सुभाषचन्द्र बोस इसके बाद अगर दूसरा नाम आता है तो आदरणीय नेता जी मुलायम सिंह यादव का आता है। नेता जी देश में हिन्दू मुस्लिम एकता के पक्षधर भी माने जाते है उन्होने अपने कार्यकाल में युवा गरीब किसान मजलूमो शिक्षको, व्यापारियो, महिलाओं के साथ-साथ अधिवक्ताओ को भी विशेष सम्मान दिलाने का काम किया है। प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पूरे प्रदेश में चेम्बरो की व्ययवस्था करायी थी।

समाजवादी छात्र सभा निवर्तमान सदस्य संजीव मिश्र ने कहा कि डाॅ0 राममनोहर लोहिया के अनुयायी मा0 नेता जी आपातकालीन बन्दी (लोकतंत्र सेनानी) को भी प्रदेश में पहली बार पेंशन देने की व्यवस्था करायी और उनके आने जाने सहयात्री के साथ निःशुल्क पास की भी व्यवस्था की थी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मा0 नेता जी ने 15 साल की आयु में ही राजनीति की शुरूआत की थी। उनका जन्म 22 नवम्बर 1939 को सैफई गाॅव में हुआ था। नेता जी कई बार विधायक/सांसद निर्वाचित हुए उनका सम्मान देश के सर्वोच्च नेताओं में होता है ऐसे महान नेता को देश की सरकार से एंव राष्ट्रपति महोदय से हम सब मांग करते है कि गरीबो और किसानो के मसीहा आदरणीय नेता जी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न) सम्मानित किया जाये। इसको लेकर हम सब बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार को जागृत करने का काम करेगे।

प्रदेश व्यापी पुर्नजागरण कार्यक्रम का आयोजन महमुदपुर निवासी अभिषेक दुबे ने किया। संचालन विजय पाण्डेय एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप दीक्षित, रामजी, पंकज कश्यप, रोहित यादव, उमाशंकर मुरारी, नीशू कुमार, अनुराग कश्यप, रवी वर्मा, राहुल पाण्डेय, विनीत यादव, मो0 इदरीश सहित कई लोग मौजूद रहे।

संजीव मिश्र की रिपोर्ट

Next Story
Share it