Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इंसेफ्लाइटिस पर ट्रोल हुए अखिलेश, Twitter पर #झूठा_अखिलेश करता रहा ट्रेंड

इंसेफ्लाइटिस पर ट्रोल हुए अखिलेश, Twitter पर #झूठा_अखिलेश करता रहा ट्रेंड
X

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए मंगलवार का दिन खासा परेशान करने वाला रहा। पूरे दिन ट्विटर की वर्चुअल दुनिया में #झूठा_अखिलेश हैशटैग के साथ यूजर्स ने अखिलेश यादव की जमकर क्लास लगाई। लोगों ने न केवल एक-एक कर अखिलेश सरकार के काले-कारनामों पर तंज कसा बल्कि इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन के लिए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना भी की।

दरअसल, बीते सोमवार को अखिलेश यादव ने वर्ष 2017 में इंसेफलाइटिस के चलते हुई मौतों के बहाने से योगी सरकार की नैतिकता पर सवाल खड़ा किया। अखिलेश यादव ने लिखा कि सरकार ने हालात सुधारने के लिए अब भी कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किये हैं। जवाब में योगी सरकार की स्वास्थ्य नीतियों की सराहना करते हुए प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई।

#झूठा_अखिलेश हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स ने इंसेफ्लाइटिस से मौत के वर्षवार आंकड़े बताए और अखिलेश को झूठा और गलतबयानी करने वाला नेता बताया। यूजर्स ने अखिलेश राज के घोटालों की पोल खोलते हुए अखिलेश को झूठी राजनीति करने फर्जी समाजवादी बताया।





Next Story
Share it