Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गायत्री प्रसाद प्रजापति की और बढ़ीं मुश्किलें, अब बेटों से भी होगी पूछताछ

गायत्री प्रसाद प्रजापति की और बढ़ीं मुश्किलें, अब बेटों से भी होगी पूछताछ
X

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खनन घोटाले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटों अनिल और अनुराग से पूछताछ करेगा। इस बाबत दोनों को नोटिस जारी किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन के भीतर ही पूछताछ की जाएगी।

प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में हुए खनन घोटाले में ईडी गायत्री प्रसाद प्रजापति से पूछताछ करने के साथ ही अनिल व अनुराग से पूछताछ के लिए कई बार नोटिस जारी कर चुका है। इसके बावजूद दोनों अब तक ईडी के सामने नहीं आए हैं।

गौरतलब है कि खनन घोटाले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को आरोपी बनाया था। हमीरपुर, देवरिया, फतेहपुर, सहारनपुर में दर्ज मुकदमों में गायत्री के अलावा आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों को भी नामजद किया जा चुका है।

इनमें प्रमुख सचिव खनन रहे जीवेश नंदन, सचिव संतोष कुमार, हमीरपुर की तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला, देवरिया तत्कालीन जिलाधिकारी विवेक, अपर जिलाधिकारी डीएस उपाध्याय, फतेहपुर जिले में तैनात रहे अभय सिंह और सहारनपुर जिले में डीएम रहे पवन और अजय को नामजद किया जा चुका है।

Next Story
Share it