Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

असंतुलित ट्रक पलटने से दो घायल

असंतुलित ट्रक पलटने से दो घायल
X

वाराणसी/सेवापुरी

कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के पास सोमवार की भोर में असंतुलित ट्रक पलट जाने से चालक व खलासी जख्मी हो गए मौके पर पहुंची पुलिस दोनों का इलाज सेवापुरी स्वास्थ्य कराया।

अहरौरा मिर्जापुर से गिट्टी लादकर गोरखपुर जा रही ट्रक यूपी 53 एटी 34 37 सोमवार की भोर में शिवदासपुर के पास वाराणसी भदोही मार्ग पर असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे घनश्याम पांडेय 50 वर्ष चौरीचौरा गोरखपुर व विष्णु दत्त 25 वर्ष सोनभद्र घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और सेवापूरी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया।इसी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में ही दो ट्रकों के बीच टक्कर हो जाने से चालक बाढू प्रसाद 40 वर्ष घायल हो गए।सुल्तानपुर निवासी चालक को पुलिस एम्बुलेंस से सेवापुरी स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया ट्रक एन एल01एसी5359 को लेकर चालक भदोही से मिर्जापुर की तरफ जा रहा था।

रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी

Next Story
Share it