Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी ने की थी शस्‍त्र लाइसेंस की सिफारिश, सबका पता निकला फर्जी

मुख्तार अंसारी ने की थी शस्‍त्र लाइसेंस की सिफारिश, सबका पता निकला फर्जी
X

मऊ, । फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस जारी कराने के मामले में सदर विधायक मुख्तार अंसारी फंस गए हैं पुलिस ने उनके समेत छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे की जद में तत्कालीन एसओ जेके सिंह , तत्कालीन लेखपाल भी शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव की जांच में इस फर्जीवाड़े के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से प्रशासन व महकमा समेत राजनीतिक क्षेत्रों में भी हड़कंप मच गया है।

15 दिसंबर 2001 में सदर विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड पर दक्षिणटोला थानाक्षेत्र के जमालपुरा निवासी इसराइल अंसारी, अनवर सहजाद, सलीम व डोमनपुरा निवासी मुहम्मद शाह आलम के लिए जिलाधिकारी से शस्त्र लाइसेंस का अनुरोध किया गया था। इन चारों को शस्त्र भी जारी है। इधर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के जारी शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा था। इसमें दक्षिणटोला थाने में जारी चारों लाइसेंस फर्जी पाए गए। शस्त्र लाइसेंस के लिए गलत नाम व पते का प्रयोग किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन पूर्व पूरी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी। इसमें फर्जीवाड़ा देखकर पुलिस अधीक्षक चौंक पड़े। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को थानाध्यक्ष दक्षिणटोला निहार नंदन ने विधायक, तत्कालीन एसओ, लेखपाल सहित शस्त्रधारकों पर एफआइआर दर्ज कराई है। इनमें से एक शस्त्र लाइसेंस धारक शाह आलम की पुलिस मुठभेड़ में मौत भी हो चुकी है।

Next Story
Share it