CM योगी बोले, 'बाप-दादा की कमाई रकम नहीं हैं कि सपा नेता पेंशन बांटेंगे'

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. रविवार को गोरखपुर में प्रबुद्धजनों की गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, "सपा के नेता सरकार में आने पर पेंशन देने की बात कह रहे हैं, जैसे पैसा उनके बाप दादाओं ने कमाकर दिया है." उन्होंने कहा कि दूसरे दल के मुखिया कहते हैं कि नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) का फार्म नहीं भरेंगे. NRC आया तो कोई जानकारी नहीं देंगे. बवाल में जेल जाने वालों को पेंशन देने की बात करने वालों का नैतिक पतन हो चुका है.
भला बताइए, पेंशन की रकम क्या उनके बाप, दादा ने कमा कर रखा है कि खैरात बाटेंगे. नए कानून पर कांग्रेस, सपा ने अफवाह फैलाई, फिर हिंसा के लिए उकसाया. दरअसल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी ने देवरिया में कहा था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देगी. साथ ही प्रदर्शन में मारे गए व जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की बंगलादेशियों को बाहर बिलकुल नहीं निकाला जाना चाहिए.
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सीएए, एनपीआर और एनआरसी को संविधान और लोकतंत्र के नाम पर दाग मानती है. इस कानून को नागरिक अधिकारों को छिनने वाला मानती है. समाजवादी पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सपा का सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा जब तक बीजेपी सरकार इसे वापस नहीं लेती.




