JNU हिंसा के विरोध में BHU के छात्रों ने लेफ्ट का पुतला फूंका

वाराणसी. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. उधर जेएनयू की घटना के विरोध में सोमवार को बीएचयू के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.
बीएचयू के छात्रों ने पहले विरोध मार्च निकाला फिर गेट पर जाकर लेफ्ट का पुतला दहन किया.
बीएचयू के छात्र परिसर से बाहर निकलकर विरोध करना चाहते थे लेकिन बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य द्वार बंद कर दिया. दूसरी ओर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और छात्रों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन से हल्की झड़प के बावजूद गेट नहीं खुला और परिसर के भीतर पुतला फूंककर विरोध जताया
आपको बता दें कि बीएचयू परिसर में छात्रों के विरोध की सूचना पर परिसर के बेहतर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है. इसके साथ ही छात्रवासों के बाहर सुरक्षा चौकस है. किसी भी विरोध और अप्रिय घटना से निपटने के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात है लेकिन माहौल गर्म है.




