Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सैफई में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्रामा सेंटर का निरीक्षण

सैफई में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्रामा सेंटर का निरीक्षण
X

बहुउद्देश्यीय हाल व गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन

सैफई (इटावा ) सैफई में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री, सुरेश कुमार खन्ना ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया मंत्री ने कहा संस्थान में कुलपति डॉ राजकुमार के नेतृत्व में मरीजो का बेहतर इलाज किया जा रहा है। जो मशीनें खराब हैं उन्हें ठीक कराया जाएगा या बदला जाएगा संस्थान में दवाइयों की कमियों पर मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही दवा की समस्या का समाधान किया जाएगा उन्होंने सभी फैकल्टी मेंबर की मीटिंग ली और मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की। पैरामेडिकल कॉलेज में मंत्री व विधायिका सरिता भदौरिया व सावित्री कठेरिया ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर बहुउद्देश्यीय हाल व गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया गया

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ट्रामा सेंटर में मरीजों के पास जा जाकर उनका हाल चाल व इलाज की जानकारी ली इस अवसर पर इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, भाजपा इटावा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव रहे मौजूद रहे।

Next Story
Share it