Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसडीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

एसडीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
X

मुरादाबाद बिलारी। एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी ने रुस्तम नगर सहसपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद वहां व्यवस्थाएं देखी। उनके साथ एबीएसए भुवन प्रकाश भी मौजूद थे।

सोमवार को एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी, एबीएसए भुवन प्रकाश के साथ में उच्च प्राथमिक विद्यालय रुस्तम नगर सहसपुर पहुंचे। जहां देखा कि नामांकित छात्रों की संख्या कितनी है, इसके अलावा कितने बच्चे कम आए हैं। इसके अलावा ड्रेस मौजा व स्वेटर वितरण की व्यवस्था को भी देखा, तो पता चला कि अभी बच्चों को स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है। बताया गया कि जिस कंपनी को टेंडर दिया गया था। वहां से ही अभी स्वेटर नहीं पहुंचाए गए हैं। इसके अलावा यूनिफार्म के 2 सेटों में एक सेट का वितरण नहीं किया गया। लिहाजा इस बात को लेकर एसडीएम बिलारी ने सख्त नाराजगी जताई। तब प्रधानाध्यापक फरहत अली ने बताया कि वह हाल ही में तैनात हुए हैं। लिहाजा जल्द ही ड्रेस की दूसरे सेट का वितरण किया जाएगा। मिड डे मील की व्यवस्था को देखा तो चावल और सब्जी बनी हुई थी।जो मीनू के मुताबिक नहीं थी। मीनू के मुताबिक रोटी और सब्जी का वितरण किया जाना था। तब हेड प्रधानाध्यापक ने बताया कि ग्राम प्रधान ने आटा उपलब्ध नहीं कराया लिया। लिहाजा समन्वय का अभाव बताते हुए एबीएसए को निर्देश दिए गए कि वह इस मामले एबीएसए भूमिका निभाकर ग्राम प्रधान व प्रधान अध्यापक के बीच समन्वय स्थापित करें। स्वेटर वितरण न होने पर घोर लापरवाही माना गया। हेड अध्यापक फरहत अली ने बताया कि यहां टीचर की उपलब्धता कराई जाए। वह अकेले ही यहां अध्यापन करते हैं। इसके अलावा विभागीय कार्य भी देखना पड़ता है। लिहाजा एबीएसए को निर्देश देकर जल्दी यहां स्टाफ की व्यवस्था कराने की बात कही गई।

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज मुरादाबाद

Next Story
Share it