Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जेएनयू में हिंसा के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, जगह-जगह प्रदर्शन

जेएनयू में हिंसा के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, जगह-जगह प्रदर्शन
X

लखनऊ, । दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार देर शाम छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों पर जानलेवा हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश में भी छात्र लामबंद हो गए हैं। प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पुलिस के अलर्ट के बाद अन्य शहरों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

मुरादाबाद के हिंदू कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों ने जेएनयू की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में हिंदू कालेज में प्रदर्शन हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई से जुड़े छात्र पहुंचे और हिंदू कालेज में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थी। इस दौरान पुलिस पहुंच गई। इस दौरान कालेज का बंद कर दिया गया।

बरेली में भी सड़क पर उतरे छात्र

बरेली में रुहेलखंड विश्वविद्यालयों के साथ ही बरेली कॉलेज के छात्रों ने जेएनयू की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस घटना के विरोध में बरेली कॉलेज में एक बड़ी रैली निकाली गई। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगाए एंटी नेशनल गो बैक के नारे। वहां पर देश के गद्दारों को बाहर निकालो जैसे नारे लगाए गए। इस बीच पुलिस की कई टीमें मुस्तैद रहीं।

जेनएयू प्रकरण के बाद यूपी में बढ़ाई गई सतर्कता

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों व शिक्षकों पर हुए हमले की घटना के बाद यूपी में भी बढ़ाई गई सतर्कता। अलीगढ़, वाराणसी व प्रयागराज के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शांति-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट है।

Next Story
Share it