Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी नेता को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, गार्ड ने भी रसीद कर दिया चांटा

बीजेपी नेता को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, गार्ड ने भी रसीद कर दिया चांटा
X

मथुरा. बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को सत्ता की हनक में रहना उस समय भारी पड़ गया जब उन्होंने अस्पताल के गार्ड को गाली गलौज करते हुए थप्पड़ रसीद कर दिया. थप्पड़ खाते ही गार्ड का पारा चढ़ गया और उसने भी बिना कुछ सोचे समझे महानगर अध्यक्ष को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के समर्थकों ने ने गार्ड के साथ मारपीट कर दी. हंगामा और मारपीट को देख अस्पताल स्टाफ आ गया और उन्होंने बीच बचाव करते हुए गॉड को अलग कर दिया. इस दौरान अपना आपा खो बैठे विनोद अग्रवाल ने गार्ड और अन्य स्टाफ को धमकाते हुए देख लेने की धमकी दी. फिलहाल विनोद अग्रवाल और गार्ड के बीच हुई मारपीट की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. अब यह सीसीटीवी फुटेज शहर में जमकर वायरल हो रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

बताया जा रहा है कि यह झगड़ा उस समय हुआ जब विनोद अग्रवाल नीरा राडिया के नयति अस्पताल में भर्ती अपने धेवते (नाती) को देखने पहुंचे हुए थे. बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को इमरजेंसी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने यह कहते हुए रोक दिया कि अभी 15 से 20 लोग अंदर है, बाहर निकलते ही आप लोग चले जाईयेगा. गार्ड के इतना ही कहते बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल आपा खो बैठे और मारपीट शुरू हो गई. इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने फोन डाइवर्जन मोड़ पर लगा दिया ओर फेसबुक के माध्यम से सफाई या यूं कह लीजिए कि जानकारी देते हुए इतने बड़े मामले को सिर्फ कहासुनी बताया. जबकि सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर सच्चाई बयां कर रही है.

उधर नयति अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत अज्ञानी ने बीजेपी महानगर अध्यक्ष के साथ मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल पर गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कानूनी एक्शन लेने जा रहे हैं.

Next Story
Share it