सपा के पूर्व प्रदेश सचिव फिसलकर गिरने से घायल, समर्थक दुखी।
BY Anonymous6 Jan 2020 2:19 AM GMT

X
Anonymous6 Jan 2020 2:19 AM GMT
मेजारोड(प्रयागराज)।समाजवादीपार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह को बीते शुक्रवार की शाम को फिसलकर गिरने से गम्भीर चोट आई है l डाक्टर के सलाह पर इस समय वे अपने निज निवास भड़ेवरा,मेजा मे आराम कर रहे हैं। उनके आवास पर मिलने वाले सहयोगियों एवं छेत्रिय लोगों की भीड़ लगी है। लोग उनका कुशल छेम पूँछते हुए ईश्वर से नरेन्द्र सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। समाजवादी शिक्षक सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रेम चन्द्र यादव, देशराज सिंह, कांग्रेस नेता नमस्ते यादव, सिरवई आदिवासी सदस्य जिला पंचायत, सपा नेता फिरोज़ खान, सन्त बख्स सिंह, आशीष कुमार यादव,परवेज अंसारी, अशर्फी पाल आदि ने नरेन्द्र सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
Next Story




