सिर पर लदा था कर्ज इसलिए रची चोरी की साजिश

मुरादाबाद बिलारी।नगर के मोहल्ला महाजनान में कर्ज में डूबे एक परचूनी दुकानदार ने घर में पत्नी के कहने पर चोरी की साजिश रची और पुलिस को घंटों तक गुमराह किया। लेकिन पुलिस की जांच के आगे पूरा मामला फर्जी पाया गया। परचूनी दुकानदार को हिदायत देकर भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
नगर के मोहल्ला महाजनान निवासी राजीव कुमार गुप्ता पुत्र भूकन सरन गुप्ता की परचूनी की दुकान घर में ही है। बीती शुक्रवार की रात 10 बजे के वक्त बालाजी दर्शन को अपनी पत्नी रीमा गुप्ता व बेटी अंशिका गुप्ता, परी, बेटे समर्थ के साथ गए थे। वहां से वापस लौटने के बाद घर के ताले टूटे हुए पाए गए। पत्नी रीमा ने बताया कि बेटी अंशिका के ब्रेन का ऑपरेशन के लिए दो लाख की रकम रखी हुई थी और चोर घर से दो तोले का नेकलेस, दो सोने की चैन, चार सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी कानों की झुमकी, चांदी के बर्तन आदि चोरी कर ले ग।ए सूचना के बाद कस्बा इंचार्ज महेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया तो पूरा मामला संदिग्ध पाया गया। लिहाजा जांच के दौरान पुलिस ने मालूम किया तो पता चला कि परचूनी दुकानदार राजीव पर सिंडिकेट बैंक का दो लाख का कर्ज भी है। जो डेढ़ साल से जमा नहीं किया गया। इतना ही नहीं जिस अलमारी से पैसा चोरी किया जाना बताया गया। उस अलमारी को तोड़ा ही नहीं गया बल्कि चाबी से उसे खोला गया था, बाद में परचूनी व्यापारी को कोतवाली लाकर पूछताछ की। लिहाजा सारा सच सामने आ गया। दुकानदार राजीव ने बताया कि चोरी की घटना पत्नी रीमा के कहने पर तैयार की। वहीं दो लाख की रकम रीमा गुप्ता ने अपने भाई से लेना बताया। पुलिस ने भाई से पूछताछ की इस दौरान भाई ने रकम देने से इनकार किया। लिहाजा पूरी घटना का खुलासा हो गया। कर्ज में डूबे परचूनी दुकानदार ने चोरी की पुलिस को झूठी सूचना दी थी । लिहाजा पुलिस ने दुकानदार को हिदायत देकर उसे छोड़ दिया। पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




