अब्दुल हक़ वेफेयर सोसाइटी ने सैकड़ों जरूरतमन्दों में कम्बल वितरण किया
BY Anonymous5 Jan 2020 2:17 PM GMT

X
Anonymous5 Jan 2020 2:17 PM GMT
आज़मगढ़
कड़कड़ाती ठंड में ज़रूरत मंदो को राहत पहुँचाने के लिए अब्दुल हक़ वेफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि श्री हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव के द्वारा सैकड़ों जरूरतमन्दों में कम्बल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम की अभी शुरुआत हुई है अभी आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को करने क़ो सोसाइटी ने संकल्प लिया है । भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम गरीबो ज़रूरत मंदो के लिए मुफ़ीद साबित होगी इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों की उपस्थित से यह साफ़ हो गया की यह सोसाइटी सभी वर्गों के लोगों को लेकर साथ चलेगी ,मुख्य अतिथि ने कहा कि अब एक साथी हम लोगों को और मिल गया जिससे हम ज़िले व प्रदेश के लिए कुछ और बेहतर कर सकेंगे ।
रिपोर्ट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़
Next Story




